कविता लिखी नहीं जाती,स्वतः लिख जाती है…

Saturday 17 March, 2012

मौत या मुक्ति


सुना था वो चुपके से दबे पाँव आती है
पर बिन बताए साथ ले जाती है,पता न था।
सुना था शरीर जड़वत जिंदा लाश बन जाता है
आत्मा से शरीर को ये खबर न हो,पता न था।
सुना था सुंदर घना वृक्ष भी पल में सूख जाता है
पर इतनी तेजी से कि महसूस ही न हो,पता न था।
आँखों से नमी चली जाती-पथरा जाती हैं वो सुना था
पथराई पुतलियों में हजारों सवाल जिंदा हों,पता न था।
सब कह तो रहे हैं वो आई संग ले गई अपने़
वक्त से पहले ही ले लेगी वो जाँ,पता न था।

7 comments:

  1. आपने सही सुना हैं, दवे पांव ही आती हैं |.......

    ReplyDelete
  2. जब गम दोस्त बन जाता
    अपना ही कातिल बन जाता
    मौत का आना ,मुक्ती देता

    ReplyDelete
  3. यही सच्चाई है.

    ReplyDelete
  4. "पथराई पुतलियों में हजारों सवाल जिंदा हों,पता न था।" बेहद खूबसूरत. लेकिन इसका हमें पता था!

    ReplyDelete
  5. such kaha aapne hridayanbhooti kagaj par utar jati hai

    ReplyDelete
  6. यही जीवन का शास्वत सत्य है...

    ReplyDelete
  7. ज़िंदगी के सफर की मंज़िल यही तो है शायद एक सच

    ReplyDelete